Pt. Jawaharlal Nehru, भारत के पहले प्रधानमंत्री और आधुनिक भारत के निर्माता माने जाते हैं। उनका जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था। वे एक प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी, कुशल राजनीतिज्ञ, और महान विचारक थे। उन्हें बच्चों से विशेष लगाव था, इसी कारण से उनका जन्मदिन बाल दिवस (Children's Day) के रूप में मनाया जाता है।
नेहरू जी का शिक्षा जीवन इंग्लैंड में बीता जहाँ उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से स्नातक और फिर इनर टेम्पल से लॉ की पढ़ाई की। भारत लौटने के बाद वे महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित होकर भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में शामिल हुए और कांग्रेस के प्रमुख नेता बने। उन्होंने कई बार जेल यात्राएं कीं और स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
15 अगस्त 1947 को भारत आज़ाद हुआ और पंडित जवाहरलाल नेहरू को देश का पहला प्रधानमंत्री चुना गया। उन्होंने देश की औद्योगिक, वैज्ञानिक, और शैक्षणिक प्रगति के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। पंचवर्षीय योजनाएं, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की नींव, और आईआईटी जैसे संस्थानों की स्थापना उनके विज़न का हिस्सा थे।
उनकी विचारधारा में धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र, और समाजवाद की झलक मिलती है। उन्होंने "आराम हराम है", "Tryst with Destiny" जैसी ऐतिहासिक पंक्तियां देकर देशवासियों को प्रेरित किया।
पंडित नेहरू का निधन 27 मई 1964 को हुआ, लेकिन उनकी विरासत आज भी भारत की आत्मा में जीवित है।
👉 यदि आप भारत के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम और महान नेताओं के जीवन के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस वीडियो/ब्लॉग को ज़रूर देखें, लाइक करें और सब्सक्राइब करें।
--
Jawaharlal Nehru biography in Hindi, First Prime Minister of India, Nehru Ji ka jeevan parichay, Children’s Day history, Freedom fighters of India, Modern India creator, Pt. Nehru achievements, Indian history leaders, Nehru vision for India, Pandit Jawaharlal Nehru in Hindi
#JawaharlalNehru #PtNehru #BharatKeNayak #IndiaFirstPM #ChildrenDay #IndianHistory #IndianFreedomStruggle #ModernIndia #NehruBiography #IndianLeaders